ऑनलाइन नामांकन निर्देश

वर्ग प्रथम से सप्तम में नामांकन हेतु ऑनलाइन फॉर्म करने के लिए दिया निर्देश

ऑनलाइन फॉर्म भरने की तिथि – 1.12.2025 से 30.01.2026 दोपहर 12 बजे तक।

ऑनलाइन फीस – 500 रू मात्र।

प्रवेश परीक्षा की तिथि – 28.02.2026

परीक्षाफल का प्रकाशन – 07.03.2026

संपूर्ण फॉर्म अंग्रेजी के बड़े अक्षरों में भरे जाएँ।

यदि आपके द्वारा दिये गये विवरण साक्ष्य के अनुसार सही नहीं होते हैं अथवा साक्ष्यों में बदलाव किया जाता है तो नामांकन स्वतः रद्द माना जायेगा और नामांकन रद्द होने पर अथवा परीक्षा में सम्मिलित नहीं होने पर जमा शुल्क वापस नहीं होगा।

छात्र–छात्रा का रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो, तीन माह से अधिक का नहीं होना चाहिए।

प्रवेश परीक्षा व नामांकन के समय प्रवेश–पत्र की मूल प्रति तथा कोई एक पहचान पत्र का होना आवश्यक है।

छात्र–छात्रा के पास बैंक खाता होना अनिवार्य है। वर्ग 3 से ऊपर के विद्यार्थियों के पास स्वयं के बैंक खाता होना अनिवार्य है।

ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद कोई भी प्रमाण विद्यालय में जमा करने की जरूरत नहीं है। केवल परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र की दोनों प्रतियाँ प्रवेश परीक्षा के दिन लेकर उपस्थित होना अनिवार्य है। जिसमें से एक प्रति विद्यालय में उसी दिन जमा कर ली जायेगी तथा दूसरी प्रति हस्ताक्षर कर छात्र–छात्रा को वापस दे दी जायेगी…

फॉर्म भरने में असुविधा होने पर विद्यालय कार्यालय से संपर्क करें।

यह केवल नामांकन हेतु आवेदन मात्र है, नामांकन नहीं। नामांकन की प्रक्रिया प्रवेश परीक्षा में सफल अथवा चयनित होने के पश्चात प्रारंभ की जायेगी।

विशेष : नामांकन हेतु छात्र–छात्राओं की आयु कम से कम निम्नानुसार होनी चाहिए।
वर्ग उम्र जन्म तिथि (पूर्व)
वर्ग प्रथम6 वर्ष1.1.2020
वर्ग द्वितीय7 वर्ष1.1.2019
वर्ग तृतीय8 वर्ष1.1.2018
वर्ग चतुर्थ9 वर्ष1.1.2017
वर्ग पंचम10 वर्ष1.1.2016
वर्ग षष्टम11 वर्ष1.1.2015
वर्ग सप्तम12 वर्ष1.1.2014

प्री–प्राइमरी कक्षाओं के लिए आवेदन हेतु विद्यालय कार्यालय से शीघ्र संपर्क करें।